- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया की शिक्षिका करिश्मा वार्ष्णेय बनीं यूपी अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम की कोच
Ballia News: बलिया की शिक्षिका करिश्मा वार्ष्णेय बनीं यूपी अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम की कोच
बलिया। जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कॉलेज, टीकादेवरी नगपुरा (रसड़ा) की व्यायाम शिक्षिका करिश्मा वार्ष्णेय को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है। करिश्मा के मार्गदर्शन में यूपी अंडर-19 टीम ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय विजेता बनने का गौरव लगभग दो दशक बाद प्राप्त किया था।
खेल में करिश्मा का योगदान
करिश्मा वार्ष्णेय ने न केवल अपने इंटर कॉलेज बल्कि पूरे जनपद के खेल क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने जनपदीय, मंडलीय और प्रदेशीय स्तर की टीमों के चयन में बतौर चयनकर्ता अहम भूमिका निभाई है। हाल ही में उन्नाव में आयोजित प्रदेशीय टीम के चयन में भी उनकी भागीदारी रही।
स्थानीय स्तर पर उत्साह
करिश्मा को लगातार दूसरी बार कोच बनाए जाने से जिले के खेल शिक्षकों और खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है। सभी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। करिश्मा ने इस उपलब्धि को जनपद के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि उनका सपना है कि टीम एक बार फिर राष्ट्रीय विजेता बने।
करिश्मा वार्ष्णेय के प्रयासों और समर्पण ने न केवल बलिया बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम खेल जगत में रोशन किया है।