- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: पैसों के विवाद में चाची ने भतीजे पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर, दुर्गा मंदिर में चोर...
Ballia News: पैसों के विवाद में चाची ने भतीजे पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर, दुर्गा मंदिर में चोरी से गांव में सनसनी
गंभीर रूप से घायल युवक वाराणसी रेफर, चोरों ने मंदिर से जेवर-नकदी और घंटे किए गायब

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटा मोहल्ले में शनिवार शाम पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पैसों के लेन-देन को लेकर चाची ने अपने 21 वर्षीय भतीजे गणेश कुमार साह पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से गर्दन पर वार होने के कारण गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
दुर्गा मंदिर में चोरी, गायब हुए जेवर और नकदी
वहीं दूसरी घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर गांव से सामने आई, जहां स्थित नव दुर्गा मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर सोने की नथिया, दान पेटिका से नकदी और पीतल के दो बड़े घंटे चुरा लिए।
शनिवार सुबह जब श्रद्धालु विजयानंद सिंह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मां दुर्गा के श्रृंगार की हालत देखकर दंग रह गए। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दोनों घटनाओं से इलाके में दहशत और नाराजगी का माहौल है।