- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: फौजी का शव पहुंचते ही मचा हड़कंप, पत्नी ने साथियों पर हत्या का लगाया आरोप, परिजन कर रहे...
Ballia News: फौजी का शव पहुंचते ही मचा हड़कंप, पत्नी ने साथियों पर हत्या का लगाया आरोप, परिजन कर रहे CBI जांच की मांग

Ballia News : बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव में शुक्रवार को उस समय कोहराम मच गया, जब भारतीय सेना में तैनात जवान दीपक यादव का शव गांव पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर घर लाया गया, परिजनों और ग्रामीणों ने "दीपक को न्याय दो" के नारे लगाते हुए शव को दरवाजे पर रखकर धरना शुरू कर दिया।
परिजनों का आरोप – यह आत्महत्या नहीं, हत्या है
10 वर्षों से कर रहे थे देश की सेवा
दीपक यादव पिछले 10 साल से सेना के मेडिकल कोर में कार्यरत थे और इस समय राजस्थान के सूरतगढ़ में तैनात थे।
CBI जांच की कर रहे मांग
परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि दीपक की मौत की CBI या उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। जब तक जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी या मुख्यमंत्री स्तर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
गांव में मातम, ग्रामीणों की बढ़ती भीड़
दीपक के अंतिम दर्शन के लिए गांव और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग जुटे, और हर कोई गमगीन माहौल में जवान की मौत पर सवाल उठा रहा है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग तेज हो गई है।