- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बैंक कैशियर का फर्जीवाड़ा, खाताधारक के नाम पर निकाले 7.99 लाख, मुकदमा दर्ज
Ballia News: बैंक कैशियर का फर्जीवाड़ा, खाताधारक के नाम पर निकाले 7.99 लाख, मुकदमा दर्ज

बलिया: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (देवरिया) के क्षेत्रीय प्रमुख शशिभूषण दयाल ने बैंक के लालगंज शाखा के कस्टमर सर्विस एसोसिएट धर्मेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर के जरिए 7 लाख 99 हजार 900 रुपये निकालने के आरोप में दोकटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जांच में पता चला कि बैंक के कस्टमर सर्विस एसोसिएट धर्मेंद्र कुमार सिंह (निवासी: गहमर गांव, पट्टी भीउराय, गाजीपुर) ने बिना अनुमति के खाताधारक के दस्तावेजों को कूटरचित कर अलग-अलग तिथियों में वाउचर के माध्यम से पैसा निकाला था। पूछताछ में धर्मेंद्र ने गड़बड़ी स्वीकार की और रकम वापस खाताधारक के खाते में जमा करा दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय कार्यालय ने विस्तृत जांच कराई, जिसमें धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। इस पर बैंक के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (देवरिया) के क्षेत्रीय प्रमुख की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना जारी है।