- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
Ballia News: फौजी की पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
बलिया : खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज निवासी विवाहिता ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी।
घर वापस लौटने पर राकेश ने पत्नी को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। राकेश उसके कमरे के तरफ चले गए और दरवाजा खटखटाना शुरू किया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। यह देख परिजन परेशान हो गए। खिड़की से देखा तो नीलू पंखे के हुक के सहारे साड़ी का फंदा बनकर लटक रही थी। परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर गए और नीलू को नीचे उतरा और जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर परिजनों का कहना है कि नीलू की तबियत पिछले एक साल से खराब चल रही थी। जिसका इलाज लखनऊ से चल रहा था। चार दिन पूर्व ही उसे चिकित्सकीय परामर्श के लिए लखनऊ ले जाया गया था। इस संबंध में एसएचओ अनिता सिंह का कहना था कि शव पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।