- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, 11 अप्रैल से मिलेगा मुफ्त राशन
Ballia News : अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, 11 अप्रैल से मिलेगा मुफ्त राशन
जिला पूर्ति अधिकारी ने दी जानकारी, आधार फेल होने पर मिलेगा OTP से राशन

बलिया। अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत अप्रैल माह में जनपद के सभी लाभार्थियों को 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 के बीच निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी ने दी है।
अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा इतना राशन
बाजरा उपलब्ध होने पर: प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं, 16 किग्रा चावल और 5 किग्रा बाजरा (कुल 35 किग्रा)
बाजरा खत्म होने पर: प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा)
पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलेगा
प्रति यूनिट 2 किग्रा गेहूं और 3 किग्रा चावल (कुल 5 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट)
जिन कार्डधारकों का अंगूठा ई-पॉस मशीन पर आधार से प्रमाणित नहीं हो पाएगा, उन्हें 25 अप्रैल को मोबाइल OTP के जरिए प्रॉक्सी के माध्यम से राशन दिया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी कार्डधारकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर अपनी उचित दर दुकान से राशन प्राप्त कर लें।