- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: अशर्फी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Ballia News: अशर्फी हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Ballia News : बलिया के पालीटेक्निक मोड़, तीखमपुर स्थित अशर्फी हॉस्पिटल में बुधवार दोपहर करीब 1 बजे उस समय हंगामा मच गया, जब परिजनों को मृतक का शव सौंपा गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि भृगुनाथ की हालत काफी गंभीर थी और उन्होंने मरीज को रेफर करने की मांग भी की थी, लेकिन अस्पताल ने पैसे के लालच में मरीज को जबरदस्ती वहीं रखकर इलाज जारी रखा।
समय पर रेफर न करने का आरोप, लापरवाही से गई जान
मौत के बाद भी पैसे लेने का आरोप
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मरीज की मौत हो जाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सूचित करने की बजाय पहले पैसे जमा कराने पर जोर दिया और उसके बाद ही मृतक का शव सौंपा। इस पूरे मामले को लेकर परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस, माहौल किया शांत
अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख किसी ने बांसडीहरोड थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
परिजनों का आक्रोश और जांच की मांग
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।