Moradabad News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो साल पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित

मृतका शिवानी मित्तल, मूल रूप से बरेली के सितारगंज की रहने वाली थी। दो साल पहले उसकी शादी मुरादाबाद निवासी वरुण मित्तल से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए शिवानी को प्रताड़ित कर रहे थे और उसे मायके वालों से बात भी नहीं करने दी जाती थी।

यह भी पढ़े - बलिया: कक्षा 5 के छात्रों की विदाई पर भावुक हुए शिक्षक

पड़ोसियों से मिली मौत की खबर, पुलिस जांच में जुटी

देर रात पड़ोसियों ने शिवानी मित्तल की मौत की सूचना परिजनों को दी। यह खबर सुनते ही शिवानी के माता-पिता और अन्य परिजन आनन-फानन में बरेली से मुरादाबाद पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और पुलिस को सूचना दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

शिवानी के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। उसका मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया गया था, जिससे वह मायके वालों से संपर्क नहीं कर पाती थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.