Ballia News: युवक पर तेजाबी हमला, आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Ballia News। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महावल गांव में तेजाब फेंककर युवक की जान लेने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर चार फरवरी को पीड़ित परिवार ने तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला सात फरवरी को दर्ज किया। अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है।

पीड़ित मिथुन के पिता मदन बिंद के अनुसार, तीन फरवरी को संजय सिंह (पुत्र छोटक सिंह) और मनसोखन सिंह (पुत्र संजय सिंह) ने मिथुन पर तेजाब फेंककर उसकी जान लेने की कोशिश की। मदन बिंद का कहना है कि घटना के अगले दिन, चार फरवरी को ही उन्होंने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने में देर की।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: बिजली करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शहर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी भयभीत है। उन्हें न्याय की उम्मीद है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी ने उनकी चिंता बढ़ा दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.