- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: बिजली करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Azamgarh News: बिजली करंट लगने से किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के पसीका गांव में खेत की सिंचाई के दौरान बिजली करंट लगने से 62 वर्षीय किसान रामसुख सरोज पुत्र इंद्रजीत सरोज की दर्दनाक मौत हो गई।
देर से मिली घटना की जानकारी
परिजनों और गांववालों को हादसे की जानकारी काफी देर बाद मिली। जब रामसुख सरोज काफी समय तक घर नहीं लौटे, तो परिवार और ग्रामीण उन्हें तलाशते हुए ट्यूबवेल पर पहुंचे। वहां उन्हें अचेत अवस्था में पड़ा पाया।
इलाज के लिए ले गए, पर नहीं बच सके
गांववालों ने उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रामसुख सरोज खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
आठ दिन पहले भी करंट से गई थी जान
इससे पहले एक शादी समारोह में बिजली करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं।