Ballia News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के परिजनों से पूछताछ जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि गुरुवार देर शाम सिंहपुर गांव निवासी अवधेश (30) को संदिग्ध हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। सूचना मिलते ही फेफना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़े - Agra News: सपा सांसद के आवास पर हमले का मामला, ‘अज्ञात भीड़’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, राम गोपाल यादव ने लगाया बड़ा आरोप

इस मामले से संबंधित अपडेट जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.