Ballia News: सड़क किनारे लावारिस खड़ी पिकअप से बरामद हुई 298 पेटी अवैध शराब, पुलिस भी रह गई हैरान

बैरिया पुलिस ने वाहन समेत शराब जब्त कर तीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा सेवा दास की मठिया रोड पर शनिवार को सड़क किनारे पंचर हालत में खड़ी एक लावारिस पिकअप से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। गाड़ी से 298 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद होने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई।

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात ग्रामीणों ने सड़क पर संदिग्ध हालत में खड़ी एक पिकअप की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद हुईं।

यह भी पढ़े - दामाद संग फरार हुई सास अनीता देवी ने बांधे थे राहुल को दो ताबीज, पिता ने लगाए वशीकरण के आरोप

पुलिस के अनुसार, पिकअप (HR 55 AE 7395) से 175 पेटी 8 पीएम फ्रूटी, 48 पेटी 8 पीएम ट्रेटा और 119 पेटी आफ्टर डार्क ब्रांड की शराब बरामद हुई है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक प्रिंस कुमार पासवान (निवासी - हरिनगर, गुड़गांव, हरियाणा) सहित दो अज्ञात के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (1) व 72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.