- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : 172 प्रधानाध्यापकों को BSA का अल्टीमेटम, नामांकन डेटा में भारी गड़बड़ी बनी वजह
Ballia News : 172 प्रधानाध्यापकों को BSA का अल्टीमेटम, नामांकन डेटा में भारी गड़बड़ी बनी वजह
28 अप्रैल तक सुधार का मिला अंतिम मौका, नहीं तो होगी कार्रवाई

बलिया। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने यू-डायस प्लस 2024-25 पोर्टल पर नामांकन डेटा में भारी अंतर पाए जाने पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने जिले के 172 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी करते हुए 28 अप्रैल 2025 तक सुधार का अंतिम अवसर दिया है।
उन्होंने कहा कि कई बार समीक्षा बैठकों, व्हाट्सऐप समूह और पत्रों के माध्यम से विद्यालयों को समय पर गतिविधियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कई स्कूलों ने लापरवाही बरती है।
बीएसए ने साफ कहा कि जिन छात्रों का डेटा अब तक इम्पोर्ट नहीं किया गया है, उसे हर हाल में 28 अप्रैल तक पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाए। साथ ही संबंधित प्रधानाध्यापक अपना स्पष्टीकरण 30 अप्रैल तक खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए कार्यालय में प्रस्तुत करें।
अन्यथा की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं उनकी होगी।