बलिया को मिली 27 नई एंबुलेंस, परिवहन मंत्री ने किया शुभारंभ

बलिया। प्रदेश सरकार की ओर से जिले को मिली 27 एंबुलेंसों को शनिवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोनिवि डाक-बंगले से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें 108 सेवा की 23 और 102 सेवा की 4 एंबुलेंस शामिल हैं। इस अवसर पर मंत्री ने जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा और प्रभारी सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ विधिवत पूजन कर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बलिया जनपद के लिए कुल 49 एंबुलेंस स्वीकृत की गई हैं, जिनमें पहली खेप के रूप में 27 एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। शेष जल्द ही पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि सभी एंबुलेंस आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में निश्चित रूप से और सुधार होगा।

यह भी पढ़े - Ballia News: बैरिया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु शिष्टमंडल ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

उन्होंने बताया कि 108 सेवा सभी आपातकालीन चिकित्सा जरूरतों के लिए होगी, जबकि 102 सेवा विशेष रूप से महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेगी। सभी एंबुलेंस में प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है। मंत्री ने यह भी कहा कि बलिया में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद यह जिला स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरेगा।

कार्यक्रम में मंत्री ने उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी निष्ठा से मरीजों की सेवा करने का निर्देश भी दिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, जावेद कमर खां, बब्बन सिंह रघुवंशी, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, अनिल पांडेय, राजेश गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.