- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia By Election: नगर पंचायत मनियर अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
Ballia By Election: नगर पंचायत मनियर अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

बलिया। नगर पंचायत मनियर अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर सोमवार को बांसडीह तहसील में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। न्यायिक तहसीलदार कक्ष में निर्वाचन अधिकारी देवमणि मिश्रा के समक्ष भाजपा, सपा और एक निर्दल प्रत्याशी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। अवकाश के दिन होने के बावजूद तहसील परिसर में गहमा-गहमी रही, हालांकि नामांकन प्रक्रिया पूरी सादगी के साथ हुई।
समाजवादी पार्टी की ओर से धनवती देवी ने अपने प्रस्तावक चन्दन सिंह व अंकित कुमार सिंह के साथ दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ सपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें ब्राह्मशक्ति सिंह, मोदी जायसवाल, संतोष गुप्ता, अशोक सिंह बाबा, कंचन सिंह आदि शामिल रहे।
वहीं, तीसरी ओर निर्दल प्रत्याशी सुभावती देवी ने भी अपने प्रस्तावक मोहन गुप्ता के साथ नामांकन दाखिल किया।
अब तक तीन नामांकन, आठ फॉर्म बिके
नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल आठ नामांकन पत्र बिक चुके हैं, जबकि तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल शाम 3 बजे तक है।
नामांकन पत्रों की जांच 16 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अप्रैल शाम 3 बजे तक निर्धारित है। चुनाव चिन्हों का आवंटन 21 अप्रैल को किया जाएगा। मतदान 2 मई और मतगणना 5 मई को होगी।