- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: दो नर्सिंग संचालकों के बीच विवाद में चली गोली, दूध विक्रेता की मौत
Badaun News: दो नर्सिंग संचालकों के बीच विवाद में चली गोली, दूध विक्रेता की मौत

बदायूं। सहसवान थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दो नर्सिंग होम संचालकों के बीच रंजिश के चलते हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद के दौरान हुई फायरिंग में एक राहगीर दूध विक्रेता के सिर में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर फायरिंग में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवधेश यादव पक्ष के लोग असलहों के साथ पहुंचे और प्रमोद यादव पर गोली चला दी। उसी समय पास से बाइक से दूध बांटकर लौट रहे कुकरैया गांव निवासी वीरेश यादव को गोली लग गई। गोली उनके सिर में लगी, जिससे वे वहीं गिर पड़े।
स्थानीय लोग तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची सहसवान, मुजरिया और जरीफनगर थाने की पुलिस ने हालात का जायजा लिया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बातचीत की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिर में गोली लगने के कारण पहले शव का अल्ट्रासाउंड कराया गया, फिर पोस्टमार्टम कराया गया। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एसएसपी ने बताया कि गोलीबारी का असली मकसद प्रमोद यादव को निशाना बनाना था, लेकिन दुर्भाग्यवश दूधिया की जान चली गई।