बलिया : बिजली रानी ने दिया झटका, 24 घंटे बाधित रही आपूर्ति ; उपभोक्ता परेशान

सिकंदरपुर, बलिया। खेजुरी फीडर से जुड़े एक दर्जन से अधिक गांवों में सुबह से ही विद्युत कटौती के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप कि शिकायत के बावजूद विद्युत विभाग के अधिकारी न तो फोन उठा रहे और ना ही खराबी को दूर करने का प्रयास ही किया जा रहा है। विद्युत कटौती के कारण खेती किसानी के साथ लोगों की दिनचर्या पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।

बृहस्पतिवार की सुबह से ही पंदह, बहेरी, मासूमपुर, बिच्छीबोझ, चकिया, जेठवार सहित एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली गुल हो गई। उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी लेकिन विडंबना कि शुक्रवार की शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उपभोक्ताओं ने कहा कि विभागीय अधिकारी यह बताने को तैयार ही नहीं कि बिजली कब आएगी। आपूर्ति बाधित होने से धान की खेती प्रभावित तो हो ही रही वही घरेलू कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया डीएम की सख्त कार्रवाई, हत्यारोपी की राइफल का लाइसेंस रद्द, हथियार जब्त

ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को कई बार फोन किया गया लेकिन समस्या का समाधान तो दूर अधिकारी फोन ही नहीं उठा रहे हैं। उक्त गांव के उपभोक्ताओं ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आपूर्ति बहाल कराने की मांग किया है। इस संबंध में एसडीओ सिकंदरपुर से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.