UP Board Exam 2025: बलिया में नकलविहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए प्रशासन सख्त, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

Ballia News: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को पूरी तरह नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गंगा बहुउद्देशीय सभागार में बैठक कर जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासनादेश और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए परीक्षा सौ प्रतिशत निष्पक्ष होनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनुचित साधनों का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सख्त प्रावधानों के तहत होगी परीक्षा

डीएम ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू कर दिया गया है। इस अधिनियम में कड़े प्रावधान किए गए हैं, जिससे कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े - Bijnor News: चार दिन से लापता युवती की बरामदगी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि—

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी होगी।
  • कोई भी परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा कक्ष में न ले जाए।
  • परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचने की सख्त हिदायत।
  • सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तुरंत जानकारी दें।

सुरक्षा और प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अनियमितता की स्थिति में तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक या अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जाए।

163 परीक्षा केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं, लाखों विद्यार्थी होंगे शामिल

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। बलिया जिले में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए—

  • 07 जोनल मजिस्ट्रेट
  • 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट
  • 163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट
  • 163 केंद्र व्यवस्थापक और वाह्य केंद्र व्यवस्थापक
  • 06 सचल दल टीमें गठित की गई हैं।

परीक्षा में शामिल होंगे इतने विद्यार्थी

  • हाईस्कूल (कक्षा 10) में कुल 59,665 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 32,596 बालक और 27,069 बालिकाएं हैं।
  • इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में 67,092 परीक्षार्थी होंगे, जिनमें 39,379 बालक और 27,713 बालिकाएं शामिल हैं।

इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राजेश कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी श्यामकांत, उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.