सनबीम स्कूल बलिया का 13वां स्थापना दिवस: प्रतिभावान छात्रों को सम्मान, चेहरे खिले

बलिया। शहर से सटे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में मंगलवार को 13वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नमन हॉल में सत्र 2024-25 के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह "प्रोत्साहन" का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने वाद्य यंत्रों की मधुर संगत में स्वागत गीत 'तारारमपमपम' प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों की रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

img-20250408-wa0013.jpg

यह भी पढ़े - बलिया में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ : शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, कलश लिए झूम उठे भक्त

कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को, जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया या शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई, उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. एन.बी. सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष, रसायनशास्त्र, डीन, विज्ञान संकाय, गोरखपुर विश्वविद्यालय), पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह और मायरा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. मनीष झा ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उनके अभिभावकों के चेहरों पर गर्व की मुस्कान झलक रही थी।

मुख्य अतिथि प्रो. एन.बी. सिंह ने विद्यालय की बेहतरीन व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा में नवाचार और समता पर बल देते हुए कहा कि बुलंदियों को छूना तभी संभव है जब निरंतर प्रयास किए जाएं। उन्होंने अमेरिका और भारत के उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया और 'बियोंड द टेक्स्ट बुक' विषय पर सीनियर कक्षाओं के साथ एक प्रेरक सत्र भी आयोजित किया।

img-20250408-wa0015.jpg

विद्यालय के अध्यक्ष संजय पांडेय और सचिव अरुण सिंह ने अपने संदेश में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने विद्यालय की 12 वर्षों की यात्रा को स्मरण करते हुए कहा कि विद्यालय ने मेहनत और नवाचार के बल पर शैक्षणिक मानकों के उच्चतम स्तर को छुआ है। उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों के योगदान की सराहना की और बच्चों से प्रेरणास्रोत अतिथियों से सीख लेने की अपील की।

प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि परिश्रम का प्रतिफल अवश्य मिलता है। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन तेजस्विनी और दीक्षा ने किया। इस अवसर पर प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय, समन्वयक पंकज सिंह, जयप्रकाश यादव, रेनू दुबे, निधि सिंह, मीडिया प्रभारी नवचंद्र तिवारी, एनसीसी और खेल प्रशिक्षक सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास Gorakhpur News: सीएम योगी आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर, पूर्वांचल के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद उनके आगमन के साथ ही विकास...
Kasganj News: किशोरी से गैंगरेप मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एक के खाते में मंगवाए गए थे पैसे
Lucknow News: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कैंटीन ठेकेदार और लोको पायलट के बीच मारपीट, घंटों हंगामा
आज का राशिफल 18 अप्रैल 2025: कई राशियों को मिलेगी सफलता, होगा लाभ
बलिया: सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों से दूरी बना रहे किसान, वजहें कर रही खुलासा

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.