- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बहराईच
- Bahraich News: पूर्व प्रधान के पुत्र को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, श्रावस्ती पुलिस ने भेजा जेल
Bahraich News: पूर्व प्रधान के पुत्र को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, श्रावस्ती पुलिस ने भेजा जेल

बहराइच: सिपहिया प्यूली गांव में शुक्रवार शाम हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी मृत्युंजय अवस्थी को श्रावस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी बुलेट से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके चलते उसे घायल अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और बुलेट बाइक बरामद कर जब्त कर लिया है।
गंभीर रूप से घायल राजन को पहले सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और अंत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान शनिवार शाम सात बजे उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद आरोपी मृत्युंजय बुलेट बाइक से बलरामपुर की ओर फरार हो गया था। लेकिन रास्ते में श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में सीताद्वार झील के पास वह हादसे का शिकार होकर घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया ने बताया कि थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से अवैध तमंचा और बाइक बरामद हुई, जिसे सीज कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।