पति से परेशान होकर समधी के साथ रहने पहुंची महिला, पुलिस से कहा, नहीं लौटूंगी पति के पास

बदायूं: जिले के एक गांव की महिला द्वारा अपने समधी के साथ फरार होने का मामला सामने आया था, जिस पर पति ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पत्नी घर से जेवर भी ले गई है। अब इस मामले में नया मोड़ आया, जब शनिवार को महिला खुद पुलिस के पास पहुंची और अपना पक्ष रखा।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। वह इस उत्पीड़न से तंग आ चुकी है और अब पति के साथ नहीं रहना चाहती। उसने साफ कहा कि अब वह अपने मुंह बोले भाई (जिसे पति समधी बता रहा है) के साथ ही रहेगी। महिला ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न की तहरीर भी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े - चंद्रशेखर हॉफ मैराथन: टूटा 6 साल पुराना रिकॉर्ड, नई उम्मीदों ने भरी उड़ान – देखें तस्वीरें

पति का आरोप – चार बार भाग चुकी है पत्नी

महिला के पति ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि उसकी पत्नी पहले भी चार बार उसके समधी के साथ भाग चुकी है। पहली बार 2023 में महिला घर छोड़कर गई थी, लेकिन तब बच्चों की खातिर उसे समझाकर वापस ले आया था। अब उसे लगता है कि उसकी पत्नी सारी हदें पार कर चुकी है।

पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल उसे अलग स्थान पर रखा गया है। मामले को लेकर गांव में चर्चा का माहौल गर्म है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.