चंद्रशेखर हॉफ मैराथन: टूटा 6 साल पुराना रिकॉर्ड, नई उम्मीदों ने भरी उड़ान – देखें तस्वीरें

Ballia News: युवा तुर्क व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर आयोजित चंद्रशेखर हॉफ मैराथन का छठा संस्करण कई ऐतिहासिक पल लेकर आया। इस बार मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने 21.1 किलोमीटर की दौड़ को महज 58 मिनट 39 सेकेंड में पूरा कर पिछले छह वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नया कीर्तिमान रच दिया।

इस खास मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने घोषणा की कि चंद्रशेखर हॉफ मैराथन को राज्य सरकार के खेल कैलेंडर में शामिल कराने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि सरकार का कैलेंडर पहले ही बन चुका होगा, तब भी वे इस मैराथन को उसमें शामिल कराने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: विधायक केतकी सिंह को पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह ने सौंपा पत्र, रसड़ा चीनी मिल चालू कराने की मांग तेज

मंच पर उपस्थित अन्य प्रमुख हस्तियों में शामिल रहे

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व मंत्री नारद राय, बीएसए मनीष सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, रुस्तम खान, रामाश्रय यादव, देवी प्रसाद सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, डा. पीके सिंह, जवाहर यादव, बब्बन सिंह रघुवंशी, जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह बंटू, सोनी तिवारी, राघव सिंह, धर्मवीर सिंह, अनुराग सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग।

इस हॉफ मैराथन को सफल बनाने में राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति के सचिव उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, रुस्तम अली, धीरेन्द्र राय, सुधीर कुमार सिंह, मनोज शर्मा, संतोष सिंह, संजय सिंह, श्याम नारायण तिवारी, व्यास मुनि यादव, शैलेंद्र यादव, रणजीत बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, ओंकार नाथ सिंह, महेश सिंह, भवतोष पांडेय, अभिनव सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह, संतोष वर्मा, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, चंदन सिंह, डा. इफ्तेखार खान, राजेश सिंह, सर्वेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह तोमर, कृष्णकांत यादव, संतोष तिवारी, संतोष चौबे, जय सिंह, आशुतोष बहादुर सिंह, सेतनाथ सिंह, अजीत प्रताप सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, गोलू सिंह, नवीन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन सुरजीत सिंह परमार ने किया।

समिति अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया।

यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि राष्ट्रनायक चंद्रशेखर की स्मृति को सजीव करते हुए सामाजिक चेतना का भी सशक्त माध्यम बना। 

 

2

1

IMG-20250419-WA0544

 

IMG-20250419-WA0580

IMG-20250419-WA0738

IMG-20250419-WA0847

 

IMG20250419130810

IMG20250419133245

 

IMG20250419133112

IMG20250419133226

IMG20250419133343

IMG20250419133524

IMG-20250419-WA0205

 

IMG-20250419-WA0886

IMG-20250419-WA0181

IMG-20250419-WA0190

IMG-20250419-WA0180

IMG-20250419-WA0181

IMG-20250419-WA0195

IMG-20250419-WA0198

आईएमजी-20250419-WA0200

आईएमजी-20250419-WA0177

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.