- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- चंद्रशेखर हॉफ मैराथन: टूटा 6 साल पुराना रिकॉर्ड, नई उम्मीदों ने भरी उड़ान – देखें तस्वीरें
चंद्रशेखर हॉफ मैराथन: टूटा 6 साल पुराना रिकॉर्ड, नई उम्मीदों ने भरी उड़ान – देखें तस्वीरें

Ballia News: युवा तुर्क व पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती पर आयोजित चंद्रशेखर हॉफ मैराथन का छठा संस्करण कई ऐतिहासिक पल लेकर आया। इस बार मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने 21.1 किलोमीटर की दौड़ को महज 58 मिनट 39 सेकेंड में पूरा कर पिछले छह वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नया कीर्तिमान रच दिया।
मंच पर उपस्थित अन्य प्रमुख हस्तियों में शामिल रहे
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व मंत्री नारद राय, बीएसए मनीष सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, रुस्तम खान, रामाश्रय यादव, देवी प्रसाद सिंह, मिथिलेश श्रीवास्तव, डा. पीके सिंह, जवाहर यादव, बब्बन सिंह रघुवंशी, जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह बंटू, सोनी तिवारी, राघव सिंह, धर्मवीर सिंह, अनुराग सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग।
इस हॉफ मैराथन को सफल बनाने में राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समिति के सचिव उपेंद्र सिंह, उमेश सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, रुस्तम अली, धीरेन्द्र राय, सुधीर कुमार सिंह, मनोज शर्मा, संतोष सिंह, संजय सिंह, श्याम नारायण तिवारी, व्यास मुनि यादव, शैलेंद्र यादव, रणजीत बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, ओंकार नाथ सिंह, महेश सिंह, भवतोष पांडेय, अभिनव सिंह, कमलेश सिंह, अमित सिंह, संतोष वर्मा, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, चंदन सिंह, डा. इफ्तेखार खान, राजेश सिंह, सर्वेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह तोमर, कृष्णकांत यादव, संतोष तिवारी, संतोष चौबे, जय सिंह, आशुतोष बहादुर सिंह, सेतनाथ सिंह, अजीत प्रताप सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, गोलू सिंह, नवीन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. देवेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन सुरजीत सिंह परमार ने किया।
समिति अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया।
यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि राष्ट्रनायक चंद्रशेखर की स्मृति को सजीव करते हुए सामाजिक चेतना का भी सशक्त माध्यम बना।