- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- बदायूं: पारस्परिक तबादले के लिए शिक्षक ढूंढ रहे जोड़ीदार
बदायूं: पारस्परिक तबादले के लिए शिक्षक ढूंढ रहे जोड़ीदार
बदायूं। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए जिले के भीतर पारस्परिक तबादले का आदेश जारी हो चुका है। इसके तहत शिक्षकों का डाटा 10 जनवरी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश बीएसए को मिले हैं। आदेश के बाद शिक्षक अपने मनचाहे ब्लॉक में तबादले के लिए जोड़ीदार की तलाश में जुट गए हैं।
ग्रुपों में संदेशों का आदान-प्रदान
घर के पास तैनाती की उम्मीद
महानिदेशक शिक्षा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, लंबे समय से घर से दूर दूसरे ब्लॉकों में कार्यरत शिक्षक अब अपने नजदीकी स्कूलों में तबादले की उम्मीद कर रहे हैं। इससे घर के करीब तैनाती पाने की उनकी मुराद पूरी हो सकती है।
तबादले के लिए सक्रियता बढ़ी
इस्लामनगर ब्लॉक के एक शिक्षक ने व्हाट्सएप ग्रुप में संदेश भेजकर अपने ब्लॉक में आने वाले किसी शिक्षक से संपर्क करने की अपील की। इसी तरह, आसफपुर में कार्यरत एक शिक्षक ने अपने ब्लॉक और स्कूल की दूरी का विवरण देते हुए संपर्क करने को कहा।
यह स्थिति उन शिक्षकों के बीच समान रूप से देखी जा रही है, जो दूरस्थ ब्लॉकों से अपने घर के नजदीक तबादला पाने के लिए जोड़ीदार की तलाश में जुटे हुए हैं।