Badaun News: तीन दिवसीय मेले का समापन, सदर विधायक बोले, भारत 2047 तक विश्व गुरु बनेगा

बदायूं। बदायूं क्लब में आयोजित तीन दिवसीय मेले के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा। इसके लिए सभी नागरिकों को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, जहां समानता, एकता और समृद्धि का वातावरण हो।

भारत को नई पहचान और सम्मान मिला – महेश चंद्र गुप्ता

सदर विधायक ने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। मोदी सरकार के आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को नई पहचान और सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोगों को लाभ मिला है।

यह भी पढ़े - बलिया: "जहां शिक्षकों का सम्मान, वही समाज होता है सफल" – क्षेत्रीय सचिव

युवाओं के लिए नई योजना – मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना

विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 लाख रुपये तक के ऋण की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना शुरू की है। उन्होंने युवाओं को इस योजना का लाभ उठाकर उद्यम लगाने और स्वावलंबी बनने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा सोचो तो अच्छा होगा, आज नहीं तो कल जरूर होगा।’’

2047 तक विकसित भारत का सपना

विधायक ने कहा कि मोदी सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बने, जहां कोई भी गरीब न हो और हर तरफ खुशहाली हो। सरकार के प्रयासों से अब तक 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि समाज में बेटियों को लेकर सकारात्मक बदलाव आया है और अब परिवारों में बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैं।

महाकुंभ 2025 का उल्लेख

उन्होंने महाकुंभ 2025 का भी जिक्र करते हुए कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान कर धर्म लाभ अर्जित किया। सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और हर चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है।

डीएम ने दी योजनाओं की जानकारी

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार के 8 वर्ष और केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह मेला आयोजित किया गया। मेले की थीम ‘‘यूपी – भारत का ग्रोथ इंजन’’ रही। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक वितरित किए गए। विद्यार्थियों को टैबलेट और मोबाइल भी बांटे गए।

उपलब्धियों की झलक और सम्मान समारोह

मेले में प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों को विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। पात्रों का पंजीकरण भी किया गया। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य पूनम यादव और नगर पालिका परिषद बदायूं की पूर्व अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।

महाकुंभ और योजनाओं पर लघु फिल्म की प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ 2025 पर आधारित 12 मिनट 30 सेकंड की लघु फिल्म और सरकारी योजनाओं पर आधारित 13 मिनट 33 सेकंड की फिल्म भी प्रदर्शित की गई। उपस्थित जनसमूह ने इसे ज्ञानवर्धक बताते हुए खूब सराहा।

मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू की छात्राओं ने गुजराती डांडिया रास पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इसके अलावा विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सरकारी योजनाओं और समसामयिक विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्कृति विभाग के पंजीकृत दलों ने भी लोकगायन की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने खूब सराहा।

अधिकारीगण और पार्टी पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, अधिकारीगण और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेले का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और ज्ञानवर्धक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.