- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: "जहां शिक्षकों का सम्मान, वही समाज होता है सफल" – क्षेत्रीय सचिव
बलिया: "जहां शिक्षकों का सम्मान, वही समाज होता है सफल" – क्षेत्रीय सचिव

बलिया: ब्लॉक संसाधन केंद्र चिलकहर में शुक्रवार को "शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक (वाराणसी) विनोद राय, डायट प्राचार्य शिवम पांडे, प्राशिसं जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह और अनु सिंह सहित 17 ब्लॉकों के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्षों व मंत्रियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
"जहां शिक्षकों का सम्मान, वही समाज सफल"
विशिष्ट अतिथि प्राचार्य शिवम पांडे ने कहा कि शिक्षक सम्मान की यह परंपरा अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे आगे भी जारी रखा जाना चाहिए।
36 शिक्षकों का हुआ सम्मान
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पिछले सात वर्षों में सेवानिवृत्त हुए 36 शिक्षकों को अंगवस्त्र, बुके, गीता और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान शिक्षकों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी।
सम्मानित अतिथि एवं शिक्षक रहे मौजूद
समारोह में चिलकहर ब्लॉक की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरुण पांडे, बलवंत सिंह, राधेश्याम सिंह, अनिल कुमार सिंह सिंगर, जावेद अली, राम मुनीश्वर यादव, शिव जन्म यादव, बंगाली सिंह, दीनबंधु सिंह, जयंती सिंह, आशुतोष सिंह, शमीमारा, राधेश्याम यादव, रविकांत सिंह, शैलेश पांडे, राम जी सिंह, सुरेश आजाद, मनोज गौतम, संजीव भारती, सत्यजीत सिंह, संजय सिंह, मालती शर्मा, सुनीता गुप्ता, अनीता पांडे, उत्कर्ष सिंह, कविता सिंह, रिचा यादव और अन्नपूर्णा गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम शिक्षा के प्रति समर्पण और शिक्षक सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करने का सशक्त उदाहरण बना।