Badaun News: मथुरा डिपो की रोडवेज बस हाईवे पर पलटी, मची अफरा-तफरी, दो घायल

बदायूं। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बुधवार को मथुरा डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के कारण राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया, जबकि बस चालक समेत दो लोग घायल हो गए, जिन्हें घटपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

रोडवेज बस बरेली-मथुरा हाईवे से होते हुए मथुरा जा रही थी। जब बस मलगांव के पास पहुंची, तो चालक दिनेश कुमार (निवासी इगलाश, अलीगढ़) ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क पर पलट गई। यात्रियों की चीख-पुकार मच गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: भगदड़ हादसे के पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए हवन, पूजन और ब्रह्म भोज का आयोजन

राहगीरों और पुलिस ने यात्रियों को बचाया

राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। हादसे में चालक दिनेश कुमार और तमिलनाडु निवासी मुरवा वेल (पुत्र रामा स्वामी) घायल हो गए। दोनों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

17 यात्री थे बस में, पुलिस ने खुलवाया जाम

प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज ने बताया कि बस में कुल 17 यात्री सवार थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से बस को हटाकर जाम खुलवाया, जिससे आवागमन सुचारु रूप से शुरू हो गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.