Badaun News: महिला की मौत के बाद विवाद, धक्का-मुक्की में ताऊ की भी मौत

बदायूं: प्रसव के बाद महिला की मौत पर मायका पक्ष ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के घर पहुंचकर हंगामा किया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी और धक्का-मुक्की हो गई। इसी दौरान महिला के ताऊ मुन्नालाल (70) जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के डहरपुर गांव निवासी केशव की शादी 17 फरवरी 2022 को शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र के बमनी नगला गांव की वंदना (21) से हुई थी। गर्भवती वंदना का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।

यह भी पढ़े - Hardoi News: ससुराल में दामाद की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पत्नी ने दी सफाई

13 जनवरी को वंदना की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। परिजनों ने पहले वंदना को बरेली के एक निजी अस्पताल और फिर सैफई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि, इसके तुरंत बाद वंदना की मौत हो गई।

मायका पक्ष ने लगाया आरोप

वंदना का शव डहरपुर लाए जाने के बाद सोमवार को मायका पक्ष पहुंचा और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगा। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई, जिसके दौरान वंदना के ताऊ मुन्नालाल जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक गौरव विश्नोई ने बताया कि बुजुर्ग की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.