- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- Hardoi News: ससुराल में दामाद की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पत्नी ने दी सफाई
Hardoi News: ससुराल में दामाद की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पत्नी ने दी सफाई
हरदोई। ससुराल में दामाद के तौर पर रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने दावा किया कि तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई, लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
चार साल पहले हुई थी शादी
पत्नी का दावा, इलाज के दौरान हुई मौत
पत्नी सविता का कहना है कि अमित की अचानक तबियत बिगड़ी, जिसके बाद वह उसे इलाज के लिए ले जा रही थी। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
घटना की जानकारी मिलने पर अमित के पिता ओमप्रकाश और अन्य परिजन ससुराल पहुंचे। उनका आरोप है कि अमित की हत्या की गई है। ओमप्रकाश का कहना है कि उन्होंने शव को घर के बरामदे में जमीन पर पड़ा हुआ पाया। उनका तर्क है कि यदि तबियत बिगड़ी होती तो शव चारपाई पर होना चाहिए था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।