Hardoi News: ससुराल में दामाद की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, पत्नी ने दी सफाई

हरदोई। ससुराल में दामाद के तौर पर रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी ने दावा किया कि तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई, लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

चार साल पहले हुई थी शादी

बेहटा गोकुल थाने के तौकलपुर निवासी ओमप्रकाश के 26 वर्षीय पुत्र अमित की शादी करीब चार साल पहले हरियावां थाने के कटिघरा निवासी मकरंद की पुत्री सविता से हुई थी। शादी के बाद से ही अमित ससुराल में रहने लगा था। उसके दो बेटे भी हैं। रविवार रात को उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lucknow News: कोहरे में ट्रक पलटा, छह घंटे तक चालक केबिन में फंसा

पत्नी का दावा, इलाज के दौरान हुई मौत

पत्नी सविता का कहना है कि अमित की अचानक तबियत बिगड़ी, जिसके बाद वह उसे इलाज के लिए ले जा रही थी। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

घटना की जानकारी मिलने पर अमित के पिता ओमप्रकाश और अन्य परिजन ससुराल पहुंचे। उनका आरोप है कि अमित की हत्या की गई है। ओमप्रकाश का कहना है कि उन्होंने शव को घर के बरामदे में जमीन पर पड़ा हुआ पाया। उनका तर्क है कि यदि तबियत बिगड़ी होती तो शव चारपाई पर होना चाहिए था।

पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.