- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Badaun News: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बदायूं: कुंवरगांव थाना पुलिस ने गोतस्करी के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
कैसे हुई मुठभेड़
पुलिस ने पीछा किया, लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा।
बरामदगी और आरोपी का इतिहास
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा, तीन खोखा, दो जिंदा कारतूस, 4800 रुपये नकद, ताला काटने वाला कटर और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। जांच में पता चला कि आरोपी जावेद कुरैशी, निवासी कस्बा शेखूपुर, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र, गोतस्करी, नकबजनी और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और जानलेवा हमले सहित सात मुकदमे दर्ज हैं।
इलाज के बाद जेल भेजा गया
पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और प्राथमिक इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया। कुंवरगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुठभेड़, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।
पिछले दिनों भी हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि कुंवरगांव पुलिस ने बुधवार रात भी मुठभेड़ के बाद एक अन्य अपराधी हसनवी को गिरफ्तार किया था। वह चोरी, धोखाधड़ी और संपत्ति छिपाने के कई मामलों में वांछित था।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह के साथ उपनिरीक्षक कमलेश सिंह, रामेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल गिरिराज सिंह, देवेंद्र सिंह और कांस्टेबल अनुज कुमार शामिल थे। पुलिस टीम की मुस्तैदी से इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।