Badaun News: सब्जी लेकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

बदायूं: मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहल्ला नई सराय के पास एक अर्द्धनिर्मित ट्रक के चेसिस ने पैदल चल रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह हादसा तब हुआ जब युवक खाना खाने के लिए होटल से सब्जी लेकर घर लौट रहा था। मोहल्ला नई सराय से गुजरते समय ट्रक के चेसिस ने उसे रौंद दिया। दुर्घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: IITian बाबा को जूना अखाड़ा से निष्कासित, गुरु के अपमान पर कार्रवाई

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया। ट्रक के चेसिस को हटवाकर जाम खुलवाया गया। हालांकि, शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

परिजनों ने की पहचान

काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक की पहचान मोहल्ला लोची नगला निवासी जाकिर (पुत्र नत्थू) के रूप में की। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, और चालक की तलाश जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.