- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: IITian बाबा को जूना अखाड़ा से निष्कासित, गुरु के अपमान पर कार्रवाई
Prayagraj News: IITian बाबा को जूना अखाड़ा से निष्कासित, गुरु के अपमान पर कार्रवाई
महाकुंभ नगर। सोशल मीडिया पर 'IITian बाबा' के नाम से चर्चित अभय सिंह को जूना अखाड़ा से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरि ने बताया कि अभय सिंह साधु के रूप में दीक्षित नहीं थे और बिना अनुमति के जूना अखाड़ा के शिविर में आ गए थे।
गुरु-शिष्य परंपरा का उल्लंघन
अखाड़ा की अनुशासन समिति का निर्णय
अभय सिंह के गुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने के बाद जूना अखाड़ा की अनुशासन समिति ने कार्रवाई की अनुशंसा की। इसके बाद उन्हें अखाड़ा से बाहर कर दिया गया और शिविर क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
अभय सिंह का दावा
अभय सिंह ने एक वीडियो में दावा किया था कि उन्होंने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर संन्यास का मार्ग अपनाया। हालांकि, उनके द्वारा सोशल मीडिया पर गुरु और पिता के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करने पर संत समाज में भारी आक्रोश पैदा हुआ।
जूना अखाड़ा का सख्त रुख
महंत नारायण गिरि ने कहा कि जूना अखाड़ा अनुशासनहीनता को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करता। उन्होंने स्पष्ट किया कि अखाड़े के नियमों का पालन न करने वालों को इसमें स्थान नहीं मिलेगा।