Azamgarh News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कटार गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लुधियाना से आया था सचिन, हादसे में गई जान

जानकारी के अनुसार, दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव निवासी विपिन की शादी 6 मार्च को थी। शादी में शामिल होने के लिए विपिन का चचेरा भाई सचिन (18), पुत्र सूरत गुप्ता, लुधियाना से घर आया था।

यह भी पढ़े - Ballia News: होली के जश्न में चली गोली, बलिया में डीजे को लेकर विवाद, दो घायल, एक वाराणसी रेफर

शनिवार सुबह सचिन घर आए एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए फूलपुर रेलवे स्टेशन गया था। जब वह रिश्तेदार को ट्रेन में बैठाकर घर लौट रहा था, तभी कटार गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक छोड़कर फरार हुआ चालक, पुलिस ने मामला दर्ज किया

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता ने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.