- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: होली के जश्न में चली गोली, बलिया में डीजे को लेकर विवाद, दो घायल, एक वाराणसी रेफर
Ballia News: होली के जश्न में चली गोली, बलिया में डीजे को लेकर विवाद, दो घायल, एक वाराणसी रेफर

बलिया: गड़वार थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ गांव में होली के जश्न के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी और फिर बंदूक गरज उठी। इस गोलीकांड में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति झगड़े में चोटिल हुआ है।
गोली लगने से कमलेश सिंह की पीठ और आनंद सिंह के पैर में छर्रे लग गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से कमलेश सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं, आनंद सिंह का इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक, खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस को कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), क्षेत्राधिकारी नगर और प्रभारी निरीक्षक गड़वार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।