- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- Ayodhya News: विधायक रामचंद्र यादव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया शिलान्यास
Ayodhya News: विधायक रामचंद्र यादव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया शिलान्यास

मवई (अयोध्या): मां कामाख्या धाम में विकास की एक और नई पहल करते हुए रविवार को भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के एकेडमिक भवन और छात्रावास का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह विद्यालय नगर पंचायत मां कामाख्या धाम के वार्ड नंबर 13, रामपुर गुदारा में 4 करोड़ 17 लाख 89 हजार रुपये की लागत से बनाया जाएगा।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय विशेष रूप से उन बालिकाओं के लिए है, जो पढ़ना तो चाहती हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। यह छात्रावास बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है।
नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र के सभी वार्डों में सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था और हर घर नल योजना जैसे विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कूड़ा घर भी बनाया गया है और कूड़ा गाड़ी की सुविधा शुरू की गई है। हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल ने की, जबकि संचालन तेज तिवारी ने किया।
इस अवसर पर सहायक अभियंता अमित कांत पांडे, जेई राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री संजय सिंह, तेज तिवारी, भगवान बक्स पांडे, शमशेर बहादुर विश्वकर्मा, सभासद गीता यादव, एडवोकेट परमेश्वर, राकेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे।