Ayodhya News: नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

मिल्कीपुर (अयोध्या): खंडासा थाना क्षेत्र के जयराजपुर गांव में रविवार सुबह एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मृतका के भाई राजेश मौर्या ने दी, जिसके बाद नायब तहसीलदार मिल्कीपुर ने स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

विवाहिता की पहचान और घटना का विवरण

मृतका वैशाली (25) का विवाह इसी वर्ष फरवरी में जयराजपुर निवासी सरवन मौर्य से हुआ था। रविवार सुबह जब वैशाली देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो सास ने दरवाजा खोला। कमरे के अंदर बहू को फंदे से लटकता देख सास जोर-जोर से चीखने लगीं। शोर सुनकर आस-पास के लोग जुट गए और मृतका के मायके वालों और पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़े - लखनऊ: धार्मिक स्थलों पर टीबी रोग की स्क्रीनिंग के लिए लगाए जाएंगे विशेष शिविर

पति नोएडा में कार्यरत

वैशाली के पति सरवन मौर्य नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करते हैं और करीब एक महीने से वहीं हैं। वैशाली अपने सास-ससुर के साथ घर पर रह रही थी।

मृतका के मोबाइल फोन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। खंडासा थाने के प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल फोन की जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल घटना के कारणों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है, और पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और मृतका के मायके व ससुराल पक्ष से पूछताछ जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.