Auraiya News: लव मैरिज की रंजिश में पड़ोसियों की प्रताड़ना से आहत युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान

औरैया, कंचौसी। लव मैरिज की पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों की गाली-गलौज और धमकियों से परेशान एक युवती ने रविवार रात कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पड़ोसियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी कस्बा स्थित पुरवा महिपाल निवासी धर्मवीर पुत्र अनुरुद्ध कुमार ने बताया कि उसकी बहन साधना को रविवार रात 10 बजे पड़ोसी अभिलाख सिंह ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। परिजनों के मुताबिक, यह कोई पहली बार नहीं था—आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुका है। शिकायत पुलिस से भी की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़े - Ballia News: बैरिया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु शिष्टमंडल ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

लगातार बढ़ रही प्रताड़ना से परेशान होकर साधना रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन के आगे कूद गई। मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल फफूंद स्टाफ ने शव को ट्रैक से हटवाकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेज दिया।

घटना की सूचना मिलते ही दिबियापुर एसओ मुकेश बाबू चौहान, 112 पुलिस टीम और कंचौसी चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और युवती के घर जाकर जांच की।

बताया जा रहा है कि पड़ोसी अभिलाख सिंह की बेटी और साधना के भाई का चार साल पहले कोर्ट मैरिज हुई थी, जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा था। इसी रंजिश में साधना को लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।

थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मामला जीआरपी फफूंद क्षेत्र से संबंधित है, आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.