- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: चोरी की मोटरसाइकिल और सोलर पैनल बेचने जा रहा युवक गिरफ्तार
Azamgarh News: चोरी की मोटरसाइकिल और सोलर पैनल बेचने जा रहा युवक गिरफ्तार

आजमगढ़। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोडहरा बाजार में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इंदल (25 वर्ष), पुत्र रामाश्रय, ग्राम बेलाखास, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ बताया।
चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स बेच चुका था आरोपी
सोलर पैनल चोरी कर 1800 रुपये में बेचा
इंदल ने 27 मार्च 2025 को रवनिया गांव के स्कूल से एक सोलर पैनल चोरी कर 1800 रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने उसकी जेब से 1050 रुपये बरामद किए। इस मामले में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/2025 धारा 305 बीएनएस दर्ज किया गया।
वाराणसी से चोरी की गई बाइक भी बरामद
गिरफ्तार युवक एक अन्य मोटरसाइकिल TVS अपाचे RTR भी चला रहा था, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पूछताछ में उसने बताया कि सितंबर 2024 में वाराणसी के जैन अस्पताल, अर्दली बाजार से यह बाइक चुराई थी।
पुलिस ने चेसिस नंबर MB6334AE85L2F00147 को ई-चालान एप पर जांचा, तो वाहन UP65DW8633, शिव प्रकाश यादव (पता: ए 38/78 के, कोनिया विजईपुर, थाना आदमपुर, वाराणसी) के नाम पंजीकृत पाया गया। शिव प्रकाश यादव ने 21 सितंबर 2024 को अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट थाना कैंट, कमिश्नरेट वाराणसी में दर्ज कराई थी (मु0अ0सं0 374/2024 धारा 303(2) बीएनएस)।
आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई। पुलिस ने असवनिया नहर पुलिया पर सुबह 6:45 बजे इंदल को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।