Amroha News: खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, हाथ पर लिखा मिला 'ओम' और 'एमके'

हसनपुर (अमरोहा): शुक्रवार को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव बावनखेड़ी-चकौरी रोड के पास खेतों की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।

शव मिलने से सनसनी

ग्रामीणों ने शव देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव मिट्टी में दबा हुआ और कपड़े से ढका मिला। शव के पास खून भी पड़ा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई होगी।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: पिता ने ही की थी मासूम बेटी की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

हाथ पर लिखे थे 'ओम' और 'एमके'

पुलिस को मृतक के हाथ पर 'ओम' और 'एमके' लिखा हुआ मिला। क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि शव पर चोटों के निशान हैं, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।

शिनाख्त की कोशिश जारी

पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की, लेकिन अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.