Amethi News: सड़क दुर्घटना में पीएसी जवान की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

अमेठी (उत्तर प्रदेश): अमेठी जिले के मुसाफिरखाना में हुई सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) जवान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा मुसाफिरखाना पुलिस बैरिक आवास के पास हुआ।

सीतापुर निवासी विकास कुमार वर्मा, जो 32वीं बटालियन पीएसी में तैनात थे, सरकारी गाड़ी पर चढ़ रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Hathras News: हाथरस में यूपी और उत्तराखंड रोडवेज बसों की टक्कर, एक की मौत, 17 घायल

पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में लिया

मुसाफिरखाना थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि कार और उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.