Amethi News: तालाब में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, बहू और बेटा घायल

अमेठी। बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से फिसलकर तालाब में जा गिरी। इस दुर्घटना में अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी अंजू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा आयुष सिंह और बहू श्वेता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दर्दनाक हादसा रौनी गांव के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में जा रही कार चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे तालाब में समा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़े - Etawah News: प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास, राहगीरों ने बचाई जान

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस को खबर दी। घायलों को तत्काल त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.