Agra: एक्सप्रेसवे पर महिला की दर्दनाक मौत, शव को रौंदते रहे वाहन... हुए कई टुकड़े

आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन एक शव को रौंदते रहे। यह शव किसी महिला का है, क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतका की शिनाख्त नहीं हुई है। 

हालांकि, कहा जा रहा है कि उसे आसपास के क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मडायना में 18.300 किमी पर महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा है। 

यह भी पढ़े - बृजभूषण शरण सिंह ने संभल CO अनुज चौधरी का किया समर्थन, औरंगजेब को बताया सबसे बड़ा खलनायक

सूचना पर जब तक इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौहान और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी मौके पर पहुंचे, कई वाहन शव को कुचल चुके थे। वाहनों के गुजरने से शव मांस के लोथड़ों में तब्दील हो चुका था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आसपास के लोगों ने कई बार उसे घूमते हुए देखा था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.