- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- Agra News: : शादी के तीन साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, तीन दिन तक शव के साथ रहा आरोपी
Agra News: : शादी के तीन साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, तीन दिन तक शव के साथ रहा आरोपी

आगरा। यूपी के आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र स्थित सुंदर पाड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लव मैरिज के तीन साल बाद एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी और शव के साथ तीन दिन तक घर में ही रहा। जब विवाहिता के परिजनों को शक हुआ और वे अचानक घर पहुंचे, तब इस घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
हत्या की वारदात और खुलासा
शिवानी और शक्ति की प्रेम कहानी
तीन साल पहले शिवानी और शक्ति सिंह ने प्रेम विवाह किया था। शिवानी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली थी, लेकिन उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी बड़ी बहन गीता के पास आगरा आ गई। आगरा में ही उसकी मुलाकात शक्ति से हुई और दोनों में प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली।
नशे की लत बनी शादी में दरार
शादी के कुछ समय बाद ही शिवानी को पता चला कि शक्ति सिंह नशे का आदी है। वह रोज नशा करके देर रात घर आता और इसको लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। माना जा रहा है कि इन्हीं आपसी विवादों के कारण हत्या को अंजाम दिया गया।
पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। आरोपी शक्ति सिंह फरार है और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।