Agra News: : शादी के तीन साल बाद पत्नी की गला काटकर हत्या, तीन दिन तक शव के साथ रहा आरोपी

आगरा। यूपी के आगरा के थाना नाई की मंडी क्षेत्र स्थित सुंदर पाड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। लव मैरिज के तीन साल बाद एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी और शव के साथ तीन दिन तक घर में ही रहा। जब विवाहिता के परिजनों को शक हुआ और वे अचानक घर पहुंचे, तब इस घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

हत्या की वारदात और खुलासा

रिपोर्ट के मुताबिक, शक्ति सिंह ने अपनी पत्नी शिवानी की गला और हाथ की कलाई काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह तीन दिनों तक शव के साथ घर में रहा और उसे छिपाने की कोशिश करता रहा। इस बीच, शिवानी की बहन गीता ने कई बार फोन किया। जब उसने कोई जवाब नहीं मिला, तो वह अचानक घर पहुंची और खौफनाक मंजर देखकर सन्न रह गई। गीता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - "नीला ड्रम याद है न?" पत्नी की धमकी से डरा पति, पुलिस से लगाई गुहार

शिवानी और शक्ति की प्रेम कहानी

तीन साल पहले शिवानी और शक्ति सिंह ने प्रेम विवाह किया था। शिवानी मूल रूप से भोपाल की रहने वाली थी, लेकिन उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद वह अपनी बड़ी बहन गीता के पास आगरा आ गई। आगरा में ही उसकी मुलाकात शक्ति से हुई और दोनों में प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली।

नशे की लत बनी शादी में दरार

शादी के कुछ समय बाद ही शिवानी को पता चला कि शक्ति सिंह नशे का आदी है। वह रोज नशा करके देर रात घर आता और इसको लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। माना जा रहा है कि इन्हीं आपसी विवादों के कारण हत्या को अंजाम दिया गया।

पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। आरोपी शक्ति सिंह फरार है और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.