- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- उन्नाव
- "नीला ड्रम याद है न?" पत्नी की धमकी से डरा पति, पुलिस से लगाई गुहार
"नीला ड्रम याद है न?" पत्नी की धमकी से डरा पति, पुलिस से लगाई गुहार

उन्नाव: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद से नीला ड्रम चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स और रील्स बन रही हैं। इसी बीच उन्नाव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को ड्रम में भरकर मारने की धमकी दी है। परेशान पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पति-पत्नी के बीच बढ़ता विवाद
सुभाष मिश्रा की शादी 2013 में प्रिया से हुई थी। दोनों का आठ साल का बेटा भी है। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन जब सुभाष ने पत्नी पर अफेयर का आरोप लगाया तो विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े और मारपीट होने लगी।
सुभाष का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ 100 से अधिक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला। वहीं, पत्नी का आरोप है कि सुभाष उन्हें गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं।
अब एक ही घर में अलग रहते हैं पति-पत्नी
पत्नी ने बताया कि अब दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा कोई रिश्ता नहीं है। वह मकान के ऊपरी हिस्से में रहती हैं और पेशे से टीचर हैं। उन्होंने बताया कि ईद के दिन जब वह बाहर से लौटीं, तो सुभाष वीडियो बना रहे थे और अपशब्द कह रहे थे। गुस्से में आकर उन्होंने भी कहा—"नीला ड्रम याद है न?"
इस विवाद में पति की मां बेटे के पक्ष में हैं, जबकि पिता बहू के पक्ष में। पति-पत्नी के इस झगड़े का सबसे ज्यादा असर उनके मासूम बेटे पर पड़ रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।