- Hindi News
- झारखंड
- Jharkhand News: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्र पर फायरिंग मामले का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार
Jharkhand News: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्र पर फायरिंग मामले का खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand News: रांची के चर्चित कोयला कारोबारी बिपिन मिश्र पर 7 मार्च 2025 को दिनदहाड़े बरियातू इलाके में हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात को मारे गए गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गों ने अंजाम दिया था। उस समय अमन साहू छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल में बंद था। इस हमले में बिपिन मिश्र घायल हो गए थे। फायरिंग की इस घटना के ठीक चार दिन बाद, 11 मार्च को गैंगस्टर अमन साहू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।
एसआईटी ने सुलझाया मामला, छह अपराधी गिरफ्तार
अपराधियों के पास से हथियार और गोलियां बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से चार पिस्टल, छह मैगजीन, 26 गोलियां और एक बाइक बरामद की है। इनमें दो पिस्टल ऑस्ट्रेलिया निर्मित हैं। गिरफ्तारी के दौरान प्रेम पांडेय और रहमान अंसारी भागने की कोशिश में पुलिस की गाड़ी से कूद गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
अमन साहू के इशारे पर रची गई थी साजिश
एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि इस साजिश को अमन साहू ने जेल से ही रचा था। अमन के गुर्गे प्रेम पांडेय को जेल में बंद आकाश राय उर्फ मोनू ने हथियार उपलब्ध कराए थे। इसके बाद प्रेम पांडेय ने बक्सर से आए शूटर अविनाश ठाकुर और शोभित सिंह के साथ मिलकर बिपिन मिश्र पर फायरिंग की थी। इस साजिश में करण कुमार और रहमान अंसारी भी शामिल थे।
अपराधियों को अमन साहू ने दिलवाए थे दो लाख रुपए
घटना को अंजाम देने के लिए अमन साहू ने अपराधियों को दो लाख रुपए भिजवाए थे। फायरिंग के दौरान बिपिन मिश्र के निजी और सरकारी बॉडीगार्ड्स ने अपराधियों पर जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद वे फरार हो गए थे। फायरिंग के बाद अमन साहू के गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर घटना की जिम्मेदारी ली थी।
पुलिस ने तेज की जांच, गैंग के अन्य गुर्गों की तलाश जारी
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच जारी है और अमन साहू गैंग के अन्य गुर्गों की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर मामले से जुड़े और भी सुराग जुटाए जा रहे हैं।