Jharkhand News: रघुवर दास ने झारखंड सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

दुमका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर मईयां सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को ठगने का आरोप लगाया।

रविवार को बासुकीनाथ धाम में परिवार संग पूजा-अर्चना करने पहुंचे भाजपा नेता ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने चुनाव से पहले 18 से 50 वर्ष की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था। लेकिन, चुनाव जीतने के बाद भुगतान में शर्तें जोड़ दी गईं। दिसंबर में 57 लाख महिलाओं को यह राशि दी गई, लेकिन अब संख्या घटा दी गई, जो वादाखिलाफी है।

यह भी पढ़े - रांची: हाईकोर्ट से भाजपा के 18 नेताओं को बड़ी राहत, रैली के दौरान दर्ज एफआईआर रद्द

हेमंत सरकार पर तीखे आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार (झामुमो, राजद, कांग्रेस गठबंधन) के पहले कार्यकाल में विकास नहीं हुआ, जबकि 2014-19 में भाजपा सरकार के दौरान साहिबगंज में गंगा सेतु, नए एयरपोर्ट और देवघर में एम्स का निर्माण हुआ। उन्होंने आदिवासियों को छलने का भी आरोप लगाया।

राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल

रघुवर दास ने झारखंड में हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और लव जिहाद के मामलों को लेकर सरकार की चुप्पी को शर्मनाक बताया।

गिरिडीह हिंसा पर भी सरकार को घेरा

उन्होंने गिरिडीह के घोड़थम्भा में होली के दिन हुई हिंसक झड़प के लिए भी राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

इससे पहले, रघुवर दास ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और झारखंडवासियों की खुशहाली के लिए भगवान भोलेनाथ की मंगल आरती भी की। इस दौरान उनकी पुत्रवधू व जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी मौजूद रहीं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.