बिहार: नहर में गिरी अनियंत्रित बाइक, तीन युवकों की मौत

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक अनियंत्रित बाइक नहर में गिर गई, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक नटवार गांव में अपनी बहन का जन्मदिन मनाने गए थे। देर रात वहां से अपने गांव गुनसेज लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे शवों को देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़े - वितुल कुमार बने सीआरपीएफ के नए महानिदेशक

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25), अंकित कुमार (22) और शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23) के रूप में हुई है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। मृतकों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि तीनों भाई-बहन से मिलने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। नए साल की खुशियां मातम में बदल गई हैं। फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.