- Hindi News
- भारत
- टेम्पो में मिला युवक का शव, मुंह और नाक से बह रहा था खून, हत्या की आशंका
टेम्पो में मिला युवक का शव, मुंह और नाक से बह रहा था खून, हत्या की आशंका

जयपुर। जयपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में खड़े एक टेम्पो से युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह और नाक से खून बह रहा था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
अगले दिन सुबह लगभग 11 बजे पड़ोसियों ने लेखराज के भाई विजय को सूचना दी कि उसका भाई बालाजी मंदिर के पास एक टेम्पो में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि लेखराज मृत अवस्था में था और उसके मुंह व नाक से खून बह रहा था।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के भाई विजय ने अपने दोस्त राजेन्द्र उर्फ नान्या पर हत्या का शक जताया है। विजय ने पुलिस को बताया कि लेखराज के देर रात तक घर न लौटने पर उसने कई बार कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। छानबीन में पता चला कि लेखराज आखिरी बार राजेन्द्र के साथ शराब पार्टी कर रहा था। राजेन्द्र से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया।
रातभर खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो सुबह 8 बजे विजय ने एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।