वैशाली में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से छह घर जले

पटना  । बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर स्थित जुड़ावनपुर बरारी पंचायत के वार्ड संख्या एक में सोमवार को रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

इस अगलगी से चारो ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया। रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक-एक कर छह घर जलकर खाक हो गये। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की गाड़ी आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि नजे शंकर राय के घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट किया, जिसके बाद एक के बाद एक घर में आग लग गयी। कुल 6 घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जंगली राय, अलख राय, रवि राय, गुड्डू कुमार समेत 6 लोगों के घर को आग ने अपने लपेटे में ले लिया। इस अगलगी में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े - MP News: मौनी अमावस्या पर नर्मदा और क्षिप्रा तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब, ब्रह्म मुहूर्त में लगाई आस्था की डुबकी

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.