Rajasthan News: जयपुर रेलवे स्टेशन पर सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी, दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। जीआरपी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर रेलवे स्टेशन से सोने के जेवरात से भरा बैग चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 4.57 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

कैसे पकड़े गए बदमाश

पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) नरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिंटू सैनी (27) पुत्र हीरालाल सैनी और सुनील कुमार (27) निवासी प्रागपुरा, कोटपूतली (वर्तमान में रोड नंबर-17, विश्वकर्मा) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पहले खेल जगत की महिलाओं का संदेश: संघर्ष से सफलता तक

एएसआई जगदीश प्रसाद के अनुसार, चोरी की यह घटना महाराष्ट्र की श्वेता प्रवीण के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त आमिर बाबला के साथ 13 फरवरी को जयपुर घूमने आए थे। वे रेलवे स्टेशन से टैक्सी लेकर खाटू श्यामजी दर्शन करने गए और फिर वापस स्टेशन लौटे। ट्रेन का इंतजार करते समय बदमाशों ने नजर बचाकर उनके बैग में रखे सोने के जेवरात चुरा लिए।

कुछ देर बाद जब उन्होंने अपना पर्स संभाला, तब चोरी का पता चला। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.