Railway News: एक मई से यह विशेष ट्रेन औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होते हुए चलेगी

वाराणसी : ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक वाया औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर तथा छपरा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनल से 01 से 29 मई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार तथा मुजफ्फरपुर से 02 से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूति प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

04018 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 से 29 मई, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 09.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 12.00 बजे, बरेली से 13.32 बजे, शाहजहाँपुर से 14.35 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 17.45 बजे, सुल्तानपुर से 19.35 बजे, जौनपुर सिटी से 20.52 बजे, जौनपुर जं. से 21.15 बजे, औंड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.00 बजे, बलिया से 23.55 बजे दूसरे दिन सुरेमनपुर से 00.28 बजे, छपरा से 01.30 बजे तथा हाजीपुर से 02.50 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 04.30 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े - अग्निवीर भर्ती घोटाला: अभ्यर्थियों से जबरन वसूली, दो नौसेना कर्मियों समेत तीन गिरफ्तार

वापसी यात्रा में, 04017 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 से 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 08.35 बजे, छपरा से 09.45 बजे, सुरेमनपुर से 10.06 बजे, बलिया से 10.55 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, औंड़िहार 13.10 बजे, जौनपुर जं. से 14.50 बजे, जौनपुर सिटी से 15.10 बजे, सुल्तानपुर से 16.30 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 18.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.30 बजे, बरेली से 22.35 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.23 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 03.10 बजे पहुँचेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Railway News: एक मई से यह विशेष ट्रेन औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होते हुए चलेगी Railway News: एक मई से यह विशेष ट्रेन औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होते हुए चलेगी
वाराणसी : ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्द...
Lakhimpur Kheri News: ओवरब्रिज पर बाइकों की टक्कर में युवा व्यापारी की मौत, एक गंभीर घायल
वंदे भारत का विस्तार: बलिया और गाजीपुर के लिए रेलवे की बड़ी घोषणा
Ballia News: बलिया बीएसए का खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ा संदेश, प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की चेतावनी
Lucknow News: आशियाना में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम पर पथराव, ट्रक ड्राइवर घायल

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.